Ameesha Patel 50 की उम्र में भी क्यों सिंगल है? कभी उनके भी बॉयफ्रेंड थे!

मुंबई:- नमस्कार दोस्तों, हाल ही में बॉलीवुड की काफ़ी प्रसिद्ध अभिनेत्री Ameesha Patel ने एक इंफ्ल्यूएंसर के ज़रिए लोगों को बताया है की आख़िर क्यों अभी तक वे सिंगल है, और शादी नहीं की है। इसके बाद से ही वे पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने अपनी सारी बातें विस्तार से बताई है जिन्हें …

Why Ameesha Patel is still single at the age of 50?

Ameesha Patel बॉलीवुड अभिनेत्री 

बता दें कि इन्होंने अपनी पहली सबसे बड़ी हिट फ़िल्म “कहो ना प्यार है” से बॉलीवुड में नाम कमाना शुरू कर दिया था। यह फ़िल्म रितिक रोशन की भी पहली फ़िल्म थी, जिसने इन दोनों को ही रातों-रात लोगों के बीच में काफ़ी प्रसिद्ध कर दिया था। Ameesha Patel ने इसके बाद भी कई फैलने कि थी, परंतु पहले जैसी प्रसिद्धि नहीं मिली, फिर इसके बाद उन्होंने सभी देओल के साथ “ग़दर” की जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया था। 

हाल ही में सन् 2023 में Ameesha Patel के लगभग 5 वर्ष के लंबे इंतज़ार के बाद सभी देओल के साथ “ग़दर 2” आयी थी जो कि ब्लाकबस्टर साबित हुई। इस फ़िल्म ने कुल 670 करोड़ की कमी कि थी। 

Ameesha Patel पहुँची यूट्यूबर रणवीर अलहाबादीय के चैनल पर 

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले वे एक बहुत बड़े यूट्यूब रणवीर अलहबादिया के चैनल पर पॉडकास्ट में आयी थी, जहां उन्होंने अपनी जीवन से संबंधित कई खुलासे किये। इस दौरा रणवीर ने उनसे पूछा था की वे अभी तक सिंगल क्यों है? इस पर Ameesha Patel ने जवाब दिया कि “अब मैं 50 वर्ष की हो गई हूँ, परंतु अभी भी मुझे कई प्रपोजल आते है।” 

आगे उन्होंने कहा की “इस उम्र में भी मुझे कई प्रपोजल आते है, जिनके से कई तो मुझे आधि उम्र के लड़के है, और कई मुझसे भी उम्र में बड़े होते है। लेकिन मेरा अभी तक सिंगल होने के पीछे का कारण कुछ हकलाये है।” यह भी पढ़े :- दीपिका पादुकोण को फ़िल्म Kalki 2 से उनके इन बेतुके माँग के कारण बाहर कर दिया गया है। कौनसे से है 2 बड़े कारण ?

Ameesha Patel सिंगल क्यों है? 

रणवीर को जवाब देते हुए उन्होंने बताया की “मेरे जीवन में जीतने भी लोग आये उन सभी ने मुझसे कहा था की शादी के बाद आपको एक्टिंग नहीं करनी है। यह बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं साथी थी। मुझे हमेशा से एक्टिंग करना था, और वो मुझे रोकते थे। जो भी किसीसे सच्चा प्यार करता है तो वह कभी भी उसे कुछ भी करने से नहीं रोकेगा।” 

इसके बाद उन्होंने एक उदाहरण भी दिया। Ameesha Patel ने कहा कि “मैं फ़िल्मों में आने के पहले एक के साथ रिश्ते में थी। वह व्यक्ति एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट परिवार का था। वे लोग मेरी ही तरह साउथ मुंबई में रहते थे। उनका बहुत ही बड़ा कारोबार और वे पढ़े-लिखे लोग थे। परंतु जब मैंने निर्णय किया की मुझे फ़िल्मों में जाना है तो उन्होंने इनकार कर दिया।”

आगे उन्होंने बताया की “उनका परिवार लोगों की नज़रों में नहीं आना चाहता था। इसलिए मैंने वह रिश्ता तोड़ कर अपना कैरीअर चुना था।”

Ameesha Patel का फ़िल्मी करियर 

उन्होंने जीवन में जीतने भी फ़िल्मों में काम किया है उन सभी में से लोगों ने “कहो ना प्यार है” और “ग़दर 1,2” को काफ़ी पसंद किया है। इसके अलावा उन्होंने आख़िरी बार “तौबा तेरा जलवा” नामक फ़िल्म में काम किया था, जो की फ्लॉप साबित हुई थी। परंतु उस फ़िल्म में भी लोगों ने Ameesha Patel के अभिनय को काफ़ी सराहा था। इसके बाद अभी तक उन्होंने अपनी किसी आगामी फ़िल्म की घोषणा नहीं की है। 

कहो ना प्यार है” में रितिक रोशन कैसे आए ?

Ameesha Patel के फ़िल्म “कहो ना प्यार है” में रितिक रोशन भी गलती से मुख्य किरदार बने थे। दरअसल इस फ़िल्म के निर्देशक रितिक के पिता राकेश रोशन थे। उन्होंने जिस अभिनेता को इस फ़िल्म के लिए कहा था, उसने आख़िरी me माना कर दिया था। अब राकेश जी को कोई नहीं मिल रहा था तब उन्होंने अपने बेटे को ही इस फ़िल्म में उतरने का निर्णय लिया था। 

उस समय पर रितिक रोशन को अच्छे से बात करने नहीं आता था। वे बोलते समय रुक-रुक कर बोलते थे। इसके लिए उनके पिता ने उन्हें लंदन में भेज कर उन्हें बिना रुके बोलने के लिए ट्रेनिंग पर भेजा। जब रितिक वापस भारत लौटे तब उनके पिता ने पहले ख़ुद चेक किया की अब यह सही से डायलॉग डिलीवरी कर सकता है की नहीं। इसके बाद रितिक को इस फ़िल्म में लिया गया था। 

लोगों द्वारा पूछे गये सवाल

50 वर्ष की उम्र में भी अमीषा पटेल सिंगल क्यों है?

इस बात का खुलासा उन्होंने किया है, और कहा है कि “लोग शादी के बाद उन्हें एक्टिंग नहीं करने देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अभी तक शादी ही नहीं की है।

अमीषा ने अभी तक सिंगल होने का कारण कहाँ बताया है?

दरअसल वे हाल ही में मशहूर यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया के चैनल पर गई थी, और वहीं उन्होंने अपने सिंगल होने के बात पर करण बताया है की लोग उन्हें शादी के बाद एक्टिंग नहीं करने देना चाहते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top