Khushboo patani :- दोस्तों, कल की एक काफ़ी चौका देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक छोटी बच्ची को किसी ने एक खंडहर में छोड़ दिया था, और बच्ची लगातार रो रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। बच्ची को Khushboo patani ने सही सलामत पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की पूरी खबर विस्तार से जानते है।

Khushboo patani और बच्ची की पूरी कहानी
बता दे कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर 3 अलग-अलग वीडियो बनाकर डाला है, जिसने उन्होंने उस बच्ची को उठाने से लेकर सही सलामत उसके माता-पिता तक पहुँचने तक की पूरी खबर अपने प्रशंसकों को बताई है।
Khushboo patani पहला वीडियो
कल 20 अप्रैल को Khushboo patani की मम्मी को उनके घर के पीछे मौजूद खंडहर से एक छोटी बच्ची के रोने की लगातार आवाज़ आ रही थी। वहाँ देखने गये तो पता चला किसी ने खामोशी से एक छोटी बच्ची को छोड़ दिया गया था। उस बच्ची की हालत काफ़ी ज़्यादा ख़राब लग रही थी। Khushboo patani ने उस बच्ची को उठाया और उस बच्ची को जल्दी से पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने उस समय तक हर पल की खबर वीडियो के द्वारा दिया।
Khushboo patani ने उस बच्ची का नाम राधा रखा था। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों पर जब इस बच्ची को देखी तो उनके मन में राधा का ही नाम आया था।
दूसरा वीडियो
आगे जब पुलिस अधिकारियों ने उस बच्ची को मेडिकल सुविधा दी उसके बाद उत्तरप्रदेश के बरेली रेल्वे स्टेशन का CCTV को चेक किया तो उन्हें उस बच्ची की माँ के बारे में पता चला। उस बच्ची को उसकी मम्मी को दे दिया गया। बच्ची की माँ ने बची का असली नाम इनायत बताया। Khushboo patani ने बताया कि जिस तरह उनकी बच्ची खंडहर में मिली उससे पता चलता है कि उस बच्ची के माता पिता काफ़ी लापरवाह है।
तीसरा वीडियो
बच्ची को जब मेडिकल के लिए ले गया था उस दौरान Khushboo patani लगातार बच्ची के साथ मौजूद थी, और बच्ची को रोने से चुप करा रही थी। उन्होंने कुल 3 वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला जिसने बच्ची का शुरू से लेकर अंत तक का सब कुछ अपने फ़ॉलोवर्स और प्रशंसकों को विस्तार से बताया।
Khushboo patani ने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो डालते हुए बताया कि “बच्ची के घर पर ग़रीबी बहुत है। यह सब केवल ग़रीबी के कारण हुआ है।ऐसे लोग के घर में हमेशा आदमी-औरत का झगड़ा ही होता रहता है। उन्होंने बच्ची को उनके माता पिता के हवाले कर दिया है। उन्होंने बच्ची को यह भी बताया की आप बिलकुल सही हाथों में आयी हो आपको डरने की बिलकुल भी नेचुरल नहीं है।
आगे अगर Khushboo patani की तरफ़ से इस बच्ची के संबंधित में किसी भी प्रकार की जानकारी दी जाती है तो तुरंत आपको हमारे ब्लॉगपोस्ट के माध्यम से दे दी जाएगी। इसके लिए केवल आप हमें Follow कर सकते है, जिससे आपको तुरंत जानकारी प्राप्त होती रहेगी। यह भी ज़रूर पढ़ें :- कश्मीर में भारी वर्षा के करण कुल 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
खुशबू पाटनी, दिशा पाटनी की बहन और पूर्व सेना अधिकारी, ने बरेली में एक खंडहर से लावारिस बच्ची को बचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सुबह टहलते समय बच्ची की रोने की आवाज सुनकर खुशबू ने दीवार फांदकर खंडहर में प्रवेश किया, बच्ची को गोद में उठाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई।
9-10 महीने की बच्ची घायल थी और खंडहर में अकेली पड़ी थी। खुशबू ने उसे साफ किया, दूध पिलाया और पुलिस को सौंपा।
खुशबू ने माता-पिता की निंदा की और बरेली पुलिस, यूपी पुलिस, पीएम मोदी व सीएम योगी से बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
बच्ची को उसकी मां से मिला दिया गया, जो दावा करती है कि उसे किसी ने ले जाकर खंडहर में छोड़ा था। खुशबू ने बच्ची का नाम अस्थायी रूप से राधा रखा था।