न्यू दिल्ली :- दोस्तों पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर भारत सरकार द्वारा 7 मई को होने वाले Mock drill के बारे में चर्चा हो रही है। जी हाँ दोस्तों, भारत सरकार ने अपने भारत भारत के लोगों को युद्ध की स्थिति में ख़ुद को या किसी दूसरे को किस तरह से बचाएँ, इस बात की पूरी जानकारी देने के लिए 7 मई को लगभग पूरे भारत में भारतीय सेना द्वारा Mock drill करने जा रही है।

Mock drill क्या है ?
बता दें कि किसी भी आपातकाल स्थिति से कैसे ख़ुद को और किसी दूसरे को बचाया जाए, यह Mock drill का मतलब होता है। अधिकतर इसकी ट्रेनिंग आर्मी के जवानों और कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम करने वाले मज़दूरों को दी जाती है। इसके पीछे का कारण यह है की आर्मी और मज़दूर का ही काम एक टीम के साथ मिलकर काम करना होता है, जहां किसी भी एक के ज़ख़्मी होने पर पूरी टीम को उस चोटिल को आपातकाल इलाज देना और जल्द-से-जल्द अस्पताल पहुँचाना होता है।
इसके पहले भारत में मॉक ड्रिल कब हुआ था ?
अलग-अलग सूत्रों के मुताबिक़ सन् 1971 में जब बांग्लादेश बनाने के लिए जब भारत-पाकिस्तान का युद्ध हो रहा था, उस दौरान भारत सरकार ने भारत में Mock drill करवाकर देश के लोगों को जागरूक किया था। उसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। उसके 54 वर्षों बाद अब मोदी सरकार भारत में यह एक बार फिर करने जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य है देश कि आम जानता और छात्रों को आपातकाल से संबंधित जानकारी देना है।
मॉक ड्रिल कैसे होता है ?
आमतौर पर किसी भी कंपनी में कंस्ट्रक्शन साइटों पर नक़ली आपातकाल बनाया जाता है,( बड़ी आग लगना, किसी मज़दूर को गंभीर चोंट लगना इत्यादि) इसके बाद Mock drill करवाने वाले लोग उस स्थिति को नियंत्रण कर घायल व्यक्ति को किस तरह इलाज करना या अस्पताल ले जाने से संबंधित सारी प्रक्रिया बतायी जाति है।
वही सेना में किसी तरह का नक़ली आतंकी हमला करवाया जाता है, और सेना के सभी लोगों को उनसे निपटने के लिए कहा जाता है। ठीक ऐसे ही अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा किए जाने वाले Mock drill में क्या करना है ?
जिस तरह भारत सरकार अपने लोगों के सुरक्षा के लिए चिंतित है, उस हिसाब से हो सकता है की शहर की बिजली कुछ समय के लिए काट दी जाए, पूरे शहर में ब्लैकआउट हो जाए। ऐसे में आपको अपने किसी भी नज़दीकी सुरक्षित जगह पर जल्द-से-जल्द पहुँचने की कोशिश करना होगा।
बताया जा रहा है की एक आपातकाल सायरन बजाया जाएगा जो कि इस बात की पुष्टि करेगा की अब आपातकाल शुरू हो गया है। सरकार का कहना है की भारत में अगर किसी भी तरह का हमला होता है तो वह हवाई हमला ही होगा। ऐसे में भारत सरकार इस Mock drill में जानता को किसी भी हवाई हमले से बचने के उपाय बताने वाली है।
Mock drill करने के पीछे का कारण क्या है ?
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा लिए गये आतंकी हमले जिसमें केवल क़रीब 28 हिंदू लोग मारे गये इस्पात भारत सरकार काफ़ी क्रोधित है। सरकार ने पाकिस्तान की 80% पानी की आपूर्ति करने वाली नदी को भी भारत में रोक दिया है। यह करके भारत ने पाकिस्तान को बता दिया है की अब भारत चुप नहीं बैठेगा।
पिछले कुछ दिनों से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई दिनों से बैठक कर कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहे है। इसके कारण भारत की जानता को अगर कोई आपातकाल देखना पद गया तो किस तरह से अपना बचाव करना होगा, इस बात की तैयारी कर रहे है।
भारत में Drill कहाँ-कहाँ होगी
दोस्तों इस की भी सूँची भारत सरकार ने जारी कार दी है। इस सूँची में भारत सरकार 7 मई को किन-किन जगहों पर Mock drill करने वाली है उसकी पूरी लिस्ट जारी कार दिया गया है। यह लिस्ट नीचे विस्तार से दी गई है।
लोगों द्वारा पूछे गये सवाल
मॉक ड्रिल एक अभ्यास है जो आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए किया जाता है।
भारत की मॉक ड्रिल्स सेना की ताकत और रणनीतिक तैयारी को दर्शाती हैं।
यह सुरक्षा बलों को युद्ध या संकट के लिए तैयार करने के लिए आयोजित की जाती है।
नहीं, यह केवल सतर्कता और रक्षा तैयारी का हिस्सा है।
भारत की मॉक ड्रिल्स विश्व स्तरीय हैं और रणनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
सूत्रों से पता चला है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की तीनों सेना (जल सेना, थल सेना और वायु सेना) के हाथों में छोड़ दिया है, उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जो भी प्रक्रिया करनी है वह कर सकते है। इस बात से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत धीरे-धीरे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को ख़त्म करने की तैयारी में लगा हुआ है। यह भी पढ़ें :- पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर ओवैसी ने कही बड़ी बात। आतंकियों को बोले “इन कुत्तों को सबक़ सिखाना चाहिए।”
हमारी आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment में जड़ित बताएँ।