World Chess Championship: D. Gukesh बनेंगे अगले विश्वनाथ आनंद आइये जाने

World Chess Championship: जैसा कि सब जानते है की सोमवार से world chess championship की शुरुआत होने जा रही है और ये 12 दिसंबर तक चलेगी।इस World Chess Championship में सभी खिलाड़ियों को 14 मैच खेलने होंगे और जिसने सबसे जल्दी 7.5 अंक हासिल कर लिए वो विजेता होगा। अगर यह World Chess championship में दो लोग बराबर 7.5 अंक हासिल करते है तो यह कम अवधि वाला मैच रख कर जो जीतेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा। 

Indian Chess champion D. Gukesh

भारत के जो Chess champion है वो भी इस World Chess championship के लिए पूरी तरह से तैयार है और ऐसा लगता है की वे इतिहास बनाने के लिये भी अपना प्रयास करेंगे। World Chess Championship में D. Gukesh का सामना चिन के chess champion Ding Liren से होगा और इस बात में कोई संदेह नहीं है की D. Gukesh ये मैच जीतेंगे, लेकिन बड़े-बड़े  खिलाड़ियों का कहना है की चीन के champion को अभी मैच का अच्छा अनुभव है तो उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। 

World Chess Championship Game Pattern

World Chess Championship में सभी खिलाड़ियों को लगभग 14 क्लासिक मैच खेलने होंगे और जो सबसे जल्दी अपने खाते में 7.5 अंक हासिल करता है वो विजेता हो जाएगा। वही बता दें की अगर 7.5 अंक किन्ही दो खिलाड़ियों ने प्राप्त कर लिए तो उन दोनों के बीच में कम समय वाला मैच रखा जाएगा और उन दोनों में से जो भी कम अवधि वाले मैच जीतेगा वही विजेता होगा। 

World Chess Championship में D. Gukesh का पलड़ा भारी 

D. Gukesh की उम्र 18 वर्ष है और उनके पास मौक़ा ही कि वे कम उम्र के world chess champion बन सकते है। D. Gukesh और चिन के लीरेन के प्रदर्शन देखे तो D. Gukesh का पलड़ा भारी बाहर आता है।Gukesh ने अगर अच्छा खेला और जीत गये तो वे अब तक के सबसे छोटे World Chess Champion बन जाएँगे।  

चीन Champion Liren

लीरेन ने सन् 2023 में ख़िताब जीते थे। उसके बाद लीरेन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब हो गया था और वे Chess Ranking में गिर कर नीचे 23 पर आ गये है। और Gukesh की बात करे तो बिस्वा रैंकिंग में वे 5 नंबर पर पहुँच गये है। Gukesh ने अप्रैल में हुए कैंडिडेट का ख़िताब जीतने के बाद वे लीरेन के साथ खेलने के काबिल हो गये। लीरेन के बारे में बताया गया कि वे मानसिक स्वास्थ्य कि समस्याओं के वजह से 2023 में हुए कई मुक़ाबलों में हिस्सा नहीं के पाए और वे इन सभी मैचों से दूर रहे।अब Loren ने 2024 में वापसी की है और कुछ समय पहिले ही दिये गये इंटरव्यू में उन्होंने ये स्वीकार भी किया है कि हो सकता है कि वे ये मैच हार भी सकते है। 

World Chess Championship का ये मुक़ाबला 

मानसिकता पर भी निर्भर करता है और लीरेन की मानसिकता के बारे में सब जानते है की वे कुछ पिछले कुछ सालो से मानसिक परेशानियों से गुजर रहे थे और अब हालात में काफ़ी हद तक सुधार है। Liren ने पिछले वर्ष रुस के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले इयान नेपोम्नियाश्ची को हराया था लेकिन अगर D. Gukesh की बात करें तो उनके पास ऐसे किसी भी बड़े मुक़ाबलों का ऐसा कोई ख़ास अनुभव नहीं है जो की उनके लिये मुश्किलें बढ़ा सकता है। 

Chess Champions का क्या कहना है ?

भारत के D. Gukesh और चीन के Liren के मैच के बारे में बड़े बड़े रैंक हासिल कर चुके खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रियाएँ दी है। World Chess Ranking के 4 नंबर के खिलाड़ी अर्जुन इरिगेसी का कहना है की D. Gukesh एक एक खिलाड़ी के रूप में उभरे है और अर्जुन को लगता है की Gukesh चीन के Liren को हरा सकते है। 

वहीं World Chess Ranking में सबसे ऊपर 1 नंबर पर चल रहे मैग्नस कार्लसन ने कहा है कि D. Gukesh एक एक खिलाड़ी है इसमें कोई दो राय नहीं है पर उन्हें चीन के Liren को कभी कम नहीं अंकना चाहिए। Liren को कम आंकना D. Gukesh की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। ये भी पढ़े :- भाजपा क्यों झारखंड हार गई और Maharashtra जीत गई ?

Source Of Information :- Amar Ujala

1 thought on “World Chess Championship: D. Gukesh बनेंगे अगले विश्वनाथ आनंद आइये जाने”

  1. Pingback: World Chess Championship 2024: Dates, Venues, and Updates - khabriboy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top