World Chess Championship 2024: Dates, Venues, and Updates

World Chess Championship 2024: इस बार World Chess Championship 2024  में भारत की तरफ़ से चैलेंजर D Gukesh और चिन के मौजूदा ख़िताब विजेता Ding Liren के बीच की जंग बड़ी ही रोमांचक स्तर पर आ गई है। अब तक World Chess Championship 2024 में कुल 13 गेम खेले जा चुके है और दोनों ही खिलाड़ियों के मैचों में 6.5-6.5 आंक हासिल किए है। सिंगापुर में चल रहे इस प्रतियोगिता में बस अब 1 और गेम खेलना बाक़ी रह गया है, और यह खेल शिंगापुर में चल रहा है। 

World Chess Championship 2024 14वाँ और आख़िरी खेल कब खेल जाएगा ?

हमेशा की तरह इस बार World Chess Championship 2024 का 14वाँ जो की आख़िरी गेम होने वाला है जिसके बाद विजेता मिल जाएगा, वो आख़िरी गेम आज ही के दिन 12-12-2024 को सिंगापुर में खेला जाने वाला है। कहा जाता है कि 14 गेम होते ही विजेता मिल जाता है लेकिन इस बार दोनों विरोधियों का अब तक का अंक समान है तो इस बार कठिनाई आ सकती है। 

World Chess Championship 2024 में Tiebreaker

14 मैच में अगर कोई भी एक विजय नहीं मिलता और फिर दोनों के बीच मैच tie हो जाता है तो मैच Championship टाईब्रेकर me चला जाता है, इस वजह से D Gukesh इससे बचना चाहेंगे और आज ही के दिन World Chess Championship 2024 जीत कर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनाना चाहेंगे। 

Liren आगे है D Gukesh से World Chess Championship 2024 में। 

चिन के लीरेन फ़िलहाल Gukesh से थोड़ा आगे चल रहे है क्योंकि वे अपने 14 मैच की शुरुआत सफ़ेद मोहरों से करने वाले है जिस वजह से उन्हें सबसे पहले मौक़ा मिलेगा अपना दाव खेलने का, वहीं रैपिड शतरंज मेंअब तक अपने बेहतर रिकॉर्ड के वजह से वह टाईब्रेकर में भी जीत हासिल कर सकते है। 

World Chess Championship के क्लासिकल फॉर्मेट की बात करे तो यहाँ जिसका इस्तेमाल किया जाता है उसमें D Gukesh अभी Liren से ऊपर है जहां Gukesh 5वें स्थान पर और Liren 18वें स्थान पर है, पर अगर आप रैपिड शतरंज में होने वाली विश्व रैंकिंग की बात करे तो पूरा उल्टा हो जाता है जहां Liren का स्थान 2 है वही Gukesh का स्थान 47 पर है। 

Tie-Breaker कैसे काम करता है ?

Tie Breaker की नेचुरल तब पड़ती है जब 14 मैच पूरे होने के बाद विजेता नहीं मिलता जब खिलाड़ियों के अंक बराबर हो। अगर Tie-Breaker की ज़रूरत पड़ती है तो इसमें रैपिड फॉर्मेट में मैच खेला जाता है। रैपिड मैच में खिलाड़ियों को 4 मैच खेलने होते है जिनमें से अगर कोई भी खिलाड़ी पहले 2.5 अंक हासिल करता है तो वो विजेता बन जाता है। यहाँ खिलाड़ियों को प्रति चल पर 10 सेकंड की वृद्धि मिलती है, और 15 मिनट मिलते हैं। 

World Chess Championship 2024 में Tie Breaker में भी विजेता ना मिले तब Tie-Breaker 2

हो सकता ही की Tie- ब्रेकर में भी विजेता ना मिला और फिर मैच ड्रॉ हो जाए, ऐसी स्थिति आती है तो Tie Breaker 2 मिनी रैपिड के फ़ॉर्मेट में मैच खेला जाता है, जहां खिलाड़ियों को प्रति चल 5 सेकंड की वृद्धि के साथ 10 मिनट्स का समय मिलता है। और जिस भी खिलाड़ी ने पहले 1.5 आंक हासिल किए वो विजेता होगा। 

यदि Tie Breaker 2 मिनी में भी विजेता ना मिले तब Tie breaker 2 ब्लीट्स शतरंज खेलों में चला जाएगा। यह पर भी Liren विश्व रैंकिंग में Gukesh से काफ़ी आगे है जहां Gukesh विश्व रैंकिंग में 85 पर है वही Liren 6 पर है। इन ब्लीट्स के खेलों में समय का नियंत्रण प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 3 क़रीब 3 मिनट तक कम हो जाएगा, कहा हर चल के लिए 2 सेकंड्स की वृद्धि होती है। 

World Chess Championship में 1.5 अंक की दौड़ 

बता दें कि अगर यहाँ तक अगर खेल पहुँच जाता है तो 1.5 अंक चाहिए होंगे जीतने के लिए। जो भी 1.5 अंक पहिले प्राप्त करता है वो जीत ख़िताब जाएगा। यदि ऐसा ही चलता रहा तो अचना मौत वाले ब्लिट्ज खेल शुरू कर दिये जाते है। जहां खिलाड़ियों को 3 मिनट्स का समय मिलेगा और प्रति चाल 2 सेकंड्स की वृद्धि मिलती है। 

यहाँ Tie Breaker राउंड कब होगा ?

वैसे तो बहुत कम ही बार Tie Breaker राउंड की ज़रूरत पड़ती है, अगर World Chess Championship में Tie Breaker की आवश्यकता हुई तो शुक्रवार 13-12-2024 को खेले जाएँगे। ये भी पढ़ें :-  World Chess Championship: D. Gukesh बनेंगे अगले विश्वनाथ आनंद आइये जाने

To know more please Click here

Leave a Comment