Keerthy Suresh Wedding Details Revealed: Date, Venue, and More

वैसे तो साउथ की अभिनेत्री Keerthy Suresh को शायद कोई होगा जो नहीं जानता होगा। उनकी एक ख़ास बात लोगो को बहुत पसंद आती है की वो किसी भी फ़िल्म में अपने कल्चर के अलावा आज के जमाने वाले कपड़े जिसमें शरीर के अंग दिखते हो वैसे कपड़े कभी किसी फ़िल्म में पहने नज़र नहीं आती है ये बात दर्शकों को काफ़ी अच्छी लगती है। 

Keerthy Suresh की शादी 

Keerthy Suresh ने आज Antony Thatil से शादी कर ली है। बता दें कि वे दोनों पहिले से प्रेमी थे जो अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गये है। Keerthy Suresh अपने शादी में लाल रंग की साड़ी और पारंपरिक आभूषण पहने हुई काफ़ी खूबसूरत लग रही थी। 

आज के दिन 12-12-2024 को Keerthy Suresh और Antony Thatil ने शादी कर ली है। तमिल की अभिनेत्री ने अपने शादी कि शपथ Antony सैंग गोवा के एक बहुत ही सुंदर समारोह में की है। उन दोनों ने अपने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपने दर्शकों को तस्वीरें शेयर की है जिसने वे दोनों काफ़ी खुश नज़र आ रहे है। 

Keerthy Suresh with her husband

Kerthy Suresh ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर की। 

जब Keerthy Suresh और Antony आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंद गये है तब शादी की तस्वीरे दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसने वे दोनों एक-दूसरे को माला पहनते हुए बाहर आ रहे है, और वही उनके उनके सभी रिश्तेदार और उनके प्रियजन उनका स्वागत करते हुए नज़र आ रहे है। उनकी शादी में एक पुजारी बाबा ने सभी रश्में निभाई है। अंतिम में उन्होंने अपने कुत्ते की उपस्थिति के साथ अपनी तस्वीरे भी खिंचवाई। उन्होंने अपने पोस्ट में “#ForTheLoveOfNyke” लिखा था। 

प्रशंसकों ने दी शुभकामनाएँ 

अभिनेत्री ने तस्वीरे शेयर की जिसको लोगो ने देखने के बाद उन्हें खूब बधाइयाँ दी है। एक प्रशंसक ने लिखा की “हमारे ओर से आप दोनों को लव सारी बधाइयाँ और आने वाले समय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ !” दूसरे ने लिखा की “खुशहाल शादीशुदा जीवन”, वही एक और ने लिखा की “हमेशा के लिए शुरू होने वाला दिन गिन रहा ही और आप दोनों को जीवन भर के लिए प्यार,ख़ुशी और आनंद की शुभकामनाएँ ! बधाई हो किटी।” ये भी पढ़े :- किसी ने सोचा भी नहीं था की लोग Pushpa 2 के बारे में ऐसा भी Review दे सकते है।

Keerthy Suresh, Tirupati मंदिर गई थी। 

हाल ही में Keerthy Suresh ने तिरूपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन के लिये पहुँची थी। सोशल मीडिया पर उनकी दर्शन और यात्रा के बहुत से वीडियो सामने आये थे, जिनके उनके साथ उनके पिता Suresh Kumar और माता जो की अभिनेत्री मेनका भी दिखाई दे रही थी। 

Keerthy Suresh ने मीडिया को क्या बताया ?

जब Keerthy Suresh मीडिया से बात कर रही थी उन्होंने बताया कि उनके जीवन में दो महत्वपूर्ण घटनाएँ होने वाली है जिसके लिये मैं तिरूपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आयी हूँ। वे साधारण सी सदी पहने तिरूपति में दर्शन करने के लिये आयी हुई थी। तिरूपति दर्शन के लिए जाने का पहला कारण है कि उनका Baby John के साथ बॉलीवुड में डेब्यू जिसने उनके सह-कलाकार वरुण धवन है, और दूसरा कारण दिसंबर में उनकी शादी इसलिए वहाँ Keerthy Suresh आशीर्वाद लेने गई थी। 

Keerthy Suresh with her dog

Keerthy suresh ने शादी के स्थान के बारे में बताया 

तिरूपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने के बाद जब मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने अपनी शादी के बारे में भी बताया और अपने शादी के स्थान की भी पुष्टि कि और बताया की उनकी शादी गोवा में होने वाली है।

Film Carrier of the Keerthy Suresh 

Keerthy Suresh ने सन् 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।कुछ सालो बाद सन् 2013 में आयी मलयालम फ़िल्म गीतांजलि में उन्होंने अपने कैरीअर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में की थी। आगे उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया जो आगे बताई गई है सन् 2014 रिंग मास्टर, 2015 इधू ऐन्ना मायम, 2017 नेनू लोकल, सरकार, 2018 महनती में उन्होंने अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्म अवार्ड भी जीता था। ये भी पढ़ें :- South actor Ram Charan Biography: Education, Family, Movies, Businesses etc. आइए जानते है एक्टर राम चरण की पूरी जानकारी

To Know More Please Click Here

3 thoughts on “Keerthy Suresh Wedding Details Revealed: Date, Venue, and More”

Leave a Comment